अब होगा लॉकडाउन का विरोध:
दुकानदार खोलेंगे दुकानें!
यह तो तय लगता था कि जिस तरह किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि एवं कृषि व्यापार सम्बन्धी तीन कानूनों और बिजली संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं, वे लॉकडाउन की सरकारी नीतियों को भी नहीं मानेंगे। किन्तु कोरोना की शुरू हुई 'दूसरी लहर' और संभावित 'तीसरी लहर' से डरकर शायद वे पीछे हट जाएंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन यहाँ तो उल्टा होता दिख रहा है। कोरोना कहर की सारी जवाबदेही और जिम्मेदारी किसान आंदोलन केंद्र व राज्य सरकारों पर डाल रहा है और इसका विरोध करने का फैसला कर चुका है।...
पढ़ें 'संयुक्त किसान मोर्चा' की प्रेस विज्ञप्ति:
★ पंजाब के किसान संगठनों का फ़ैसला : 8 मई को पंजाब प्रदेशभर में करेंगे लॉकडाउन का खुलकर विरोध : दुकानदार खोलेंगे दुकानें!
★10 मई व 12 मई को खनौरी व शम्भू बॉर्डर के रास्ते दिल्ली की सीमाओं पर पहुचेंगे किसानों के जत्थे!
★ सरकार से बातचीत को लेकर किसान आशावादी : सरकार साफ नियत से बातचीत शुरू करें!
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख अंग पंजाब की 32 किसान संगठनों की बैठक सिंघु बॉर्डर पर हुई। इस बैठक में सभी संगठनों के राज्य स्तर के मुख्य नेता मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता बलदेव सिंह निहालगढ ने की।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ने में असफल रही है।सरकार नागरिको को स्वास्थ्य सुविधाएं व मूलभूत सुविधा जैसे ऑक्सिजन, बेड, दवाइयां आदि प्रदान करने में फेल साबित हुई है। हालांकि भाजपा किसानों के धरनों को कोरोना फैलाने का बड़ा कारण बता रही है परंतु यहाँ किसान जरूरी सावधानियां बरत रहे है। सरकारें अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए व जन विरोधी फैसले लेने के लिए लॉकडाउन लगा रही है। इससे किसानो, मजदूरो, दुकानदारों व आम नागरिकों का जीवन बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ है। पंजाब की 32 किसान यूनियनों का यह फैसला है कि 8 मई को पंजाब भर में किसान, मजदूर, दुकानदार बड़ी संख्या में सड़को पर आकर लॉकडाउन का विरोध करेंगे।
बूटा सिंह बुर्जगिल ने बताया कि आने वाली 10 मई व 12 मई को दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब से किसानों के बड़े जत्थे दिल्ली बोर्डर्स के लिए रवाना होंगे व मोर्चो को मजबूत किया जाएगा। बलदेव सिंह निहालगढ ने कहा कि किसानों के धरने हमेशा मजबूत रहेंगे। कटाई का सीजन खत्म हो गया है व अब अलग अलग जत्थों में किसान दिल्ली की तरफ रवाना होंगे।
किसान नेता सतनाम सिंह अजनाला के अनुसार कोरोना की आड़ में सरकार कॉरपोरेट वर्ग को फायदा करना चाहती है। किसानों-मजदूरो के शोषण सम्बधी फैसले लॉकडाउन में ही लिए गए। बोघ सिंह मानसा ने कहा कि राज्यो के चुनावो में किसानों ने भाजपा का बड़े स्तर पर राजनैतिक नुकसान किया है।
किसान नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि सरकार को जान माल का रखवाला कहा जाता है परंतु माल तो छोड़ो सरकार लोगों की जान की रखवाली भी नहीं कर रही। बलविंदर सिंह राजू के अनुसार सरकार कोरोना की आड़ में शोषणकारी फैसले लेती है व इसी दिशा में किसानों की जमीनें छीनना चाहती है।
किसान नेताओ ने कहा है कि वे सरकार से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है व पूरी तरह से आशावादी हैं। सरकार किसानों को बदनाम करना बंद करे व साफ नियत से बातचीत करे।
जारीकर्ता-
अभिमन्यु कोहाड़, बलवीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हनन मौला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उग्राहां, युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव
samyuktkisanmorcha@gmail.com
Comments
Post a Comment