राजतिलक की करो तैयारी घर आ रहे हैं.. 18 लाख बैंक कर्मचारी! 😁😁 बैंको के निजीकरण से 10 लाख नौकरियां खत्म होंगी तो उन 10 लाख लोगो को अपने परिवार के साथ 30 लाख लोगो को सड़कों पर आंदोलन पर होना चाहिए। BSNL से शुरू हुआ कारवां, दिन दूनी रात चौगनी तरक़्क़ी करता हुवा आज बैंकों तक पहुँच गया.. नम्बर सबका आएगा प्रसाद सबको मिलेगा जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही। लगातार हाथ धोते रहिये। कभी नौकरी से,कभी सैलरी से, कभी पेंशन से,कभी बिजनेस से 🙄सरकार आपके साथ है😉 रामराज युग में नोट व बैंक नहीं थे, रेल व हवाई अड्डे नहीं थे, BSNL, LIC नहीं थी, विश्वविद्यालय और न्यायालय नही थे, तो फिर इन सबके साथ रामराज कैसे स्थापित होगा ?? 😍आज बैंक वाले भी हड़ताल पर किसी को छोड़ना नहीं है कोई बचा हो तो, सर्च करो और सड़क पर आने दो. चायवाला बैंक ...
CONSCIOUSNESS!..NOT JUST DEGREE OR CERTIFICATE! शिक्षा का असली मतलब है -सीखना! सबसे सीखना!!.. शिक्षा भी सामाजिक-चेतना का एक हिस्सा है. बिना सामाजिक-चेतना के विकास के शैक्षिक-चेतना का विकास संभव नहीं!...इसलिए समाज में एक सही शैक्षिक-चेतना का विकास हो। सबको शिक्षा मिले, रोटी-रोज़गार मिले, इसके लिए जरूरी है कि ज्ञान और तर्क आधारित सामाजिक-चेतना का विकास हो. समाज के सभी वर्ग- छात्र-नौजवान, मजदूर-किसान इससे लाभान्वित हों, शैक्षिक-चेतना ब्लॉग इसका प्रयास करेगा.