शहीद भगतसिंह के साथी: अमर शहीद महावीर सिंह देश की माटी अमर शहीदों की यादगार है। इस देश की खेती-बाड़ी, इस देश के किसानों-मजदूरों की खुशहाली के लिए अनगिनत शहीदों का कर्ज हम सब पर है। जैसे अंग्रेजों के समय रायबहादुर, रायसाहब, सर आदि उपाधियां लेने वालों और जनता से गद्दारी कर अंग्रेजी राज और उनकी कम्पनियों को लूट में सहयोग करने वालों की कमी नहीं थी, वैसे ही आज भी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की दलाली करने, उनसे सांठगांठ करने, तथाकथित 'समझौता' कर देश के प्राकृतिक संसाधनों-जल, जंगल, जमीन..बाज़ार और मानवश्रम का कारोबार करने और उनके बल पर सत्ता-सुख हासिल करने, अरबों-खरबों का वारा-न्यारा करने वालों की कमी नहीं है। जनता की बदहाली और इन जनद्रोहियों के ऐशो-आराम से आज की हालात को समझा जा सकता है। लेकिन देखें, शहीद भगतसिंह के साथी अमर शहीद महावीर सिंह ने क्या किया था और इन देश के सच्चे नेताओं से...
CONSCIOUSNESS!..NOT JUST DEGREE OR CERTIFICATE! शिक्षा का असली मतलब है -सीखना! सबसे सीखना!!.. शिक्षा भी सामाजिक-चेतना का एक हिस्सा है. बिना सामाजिक-चेतना के विकास के शैक्षिक-चेतना का विकास संभव नहीं!...इसलिए समाज में एक सही शैक्षिक-चेतना का विकास हो। सबको शिक्षा मिले, रोटी-रोज़गार मिले, इसके लिए जरूरी है कि ज्ञान और तर्क आधारित सामाजिक-चेतना का विकास हो. समाज के सभी वर्ग- छात्र-नौजवान, मजदूर-किसान इससे लाभान्वित हों, शैक्षिक-चेतना ब्लॉग इसका प्रयास करेगा.