संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान-मजदूर राजनीति की एक नई शुरुआत ★ एसकेएम प्रतिनिधिमंडल ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात! ★ एमएसपी गारंटी कानून सहित भारत के किसानों की मांगों को उठाया ★ विपक्षी गठबंधन के दलों के साथ किसान-मजदूर पक्षधर नए रिश्तों की शुरुआत दिल्ली, 6 अगस्त, 2024: एसकेएम के एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें श्री हन्नान मोल्लाह, श्री बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शन पाल, श्री राजन क्षीरसागर, श्री रमिंदर सिंह, श्री सत्यवान, डॉ. सुनीलम, श्री अविक साहा, श्री तजिंदर सिंह विर्क और श्री प्रेम सिंह गहलावत शामिल थे, ने आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी से उनके संसदीय कार्यालय में मुलाकात की। एसकेएम ने श्री गांधी को भारत के किसानों की 20 मांगों का एक चार्टर सौंपा, जिसमें प्रमुख मांगें सभी किसानों को सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी देने और किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए कानून बनाना शामिल हैं। एसकेएम...
CONSCIOUSNESS!..NOT JUST DEGREE OR CERTIFICATE! शिक्षा का असली मतलब है -सीखना! सबसे सीखना!!.. शिक्षा भी सामाजिक-चेतना का एक हिस्सा है. बिना सामाजिक-चेतना के विकास के शैक्षिक-चेतना का विकास संभव नहीं!...इसलिए समाज में एक सही शैक्षिक-चेतना का विकास हो। सबको शिक्षा मिले, रोटी-रोज़गार मिले, इसके लिए जरूरी है कि ज्ञान और तर्क आधारित सामाजिक-चेतना का विकास हो. समाज के सभी वर्ग- छात्र-नौजवान, मजदूर-किसान इससे लाभान्वित हों, शैक्षिक-चेतना ब्लॉग इसका प्रयास करेगा.