किसान आंदोलन चुनाव परिणाम: किसान-आंदोलन की नैतिक जीत सिंघु बॉर्डर पर चुनाव परिणाम पर खुशी मनाते किसान भले ही किसान आंदोलन हाल में हुए विधान सभा चुनावों में भाजपा की हार को अपनी नैतिक जीत मान रहा है; किन्तु सच यह है कि इन चुनावों से भाजपा को नुकसान की जगह फायदा हुआ है। उसका सबसे बड़ा फ़ायदा उसकी सीटों में बढ़ोत्तरी के अलावा ईवीएम-चुनाव के पक्ष में बना माहौल है। अब उत्तरप्रदेश के चुनाव ही असल में यह स्पष्ट करेंगे कि भाजपा का चुनावी जनाधार वाकई घटा है या नहीं! पढ़ें संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी पूरी प्रेस-विज्ञप्ति: संयुक्त किसान मोर्चा ने राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ जनादेश का स्वागत किया, जिसके आज परिणाम सामने आए। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में, यह स्पष्ट है कि जनता ने भाजपा की विभाजनकारी सांप्रदायिक राजनीति को खारिज कर दिया है। ऐसे गंभीर संकट के समय में जब देश अपने स्वास्थ्...
CONSCIOUSNESS!..NOT JUST DEGREE OR CERTIFICATE! शिक्षा का असली मतलब है -सीखना! सबसे सीखना!!.. शिक्षा भी सामाजिक-चेतना का एक हिस्सा है. बिना सामाजिक-चेतना के विकास के शैक्षिक-चेतना का विकास संभव नहीं!...इसलिए समाज में एक सही शैक्षिक-चेतना का विकास हो। सबको शिक्षा मिले, रोटी-रोज़गार मिले, इसके लिए जरूरी है कि ज्ञान और तर्क आधारित सामाजिक-चेतना का विकास हो. समाज के सभी वर्ग- छात्र-नौजवान, मजदूर-किसान इससे लाभान्वित हों, शैक्षिक-चेतना ब्लॉग इसका प्रयास करेगा.