माल बेचो, मुनाफ़ा दो
दुखड़ा मत सुनाओ!
Courtesy: depositphotos.com
मैं एक अदना सा सेल्समैन हूँ!..
हर उस कंपनी से निवेदन करना है कि आप अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए किसी भी सेल्समैन को न रखें! आप खुद मार्किट में उतरें और अपना प्रोडक्ट सेल करें।...
क्यों कि सेल्समैन कुछ काम नहीं करता है.. वो सिर्फ मार्किट में जाकर घूमता है! उसे धूप नहीं लगती! उसके पैरों में दर्द नही होता।... ना ही उसे भूख लगती है! उसकी कोई फैमली होती है। बाल-बच्चे नहीं होते!..
वो तो बस एक सेल्समैन होता है!..
किसी और भी फील्ड के मैन या फीमेल को अपने देखा है जो अपनी जेब से पैसा लगाकर आपकी कंपनी के लिए काम करता है?... नहीं, वो तो सिर्फ एक सेल्स मैन ही होता है जो पूरे 50दिन अपने पैसों से आपकी कंपनी का काम करता है और 50दिन के काम करने का उसको क्या मिलता है?...
क्या होता है जब आप उसे उसकी मेहनत का पैसा नही देते हैं?...टारगेट पूरा न होने का इल्ज़ाम लगाकर उसकी मेहनत को, उसके पैसों को, उसके समय को मार लेना आप अपना हक़ समझते हो!..
वो और उसका परिवार भूखा रहता है! पर आप पर क्या फर्क पड़ता है कि वो अनेक मुसीबतों को झेलता है! आपके प्रोडक्ट का प्रचार करता है! जितना भी हो सके आपके दिए 'टारगेट' तक पहुँचने के लिए एंड़ी-चोटी का पसीना एक कर देता है। और आपका बस एक शब्द उसके सारे किए-धरे पर पानी फेर देता है।...
क्या आप समझते हैं कि ऐसी हालत में वह आपके बारे में क्या सोचता है?...क्या करना चाहता है?..
हुज़ूर, आप अपना प्रोडक्ट मार्किट में लाते हो और जो कंपनी वर्षो से मार्किट में है, उससे कम्पेयर करते हो! पर आप ये भूल जाते हो कि सामने वाली कंपनी कितने सालों से मार्किट में खड़ी है।... इसका मुकाबला करने के लिए कितनी मशक्कत और धीरज की जरूरत है!...लेकिन आप सारा दोष सेल्समैन पर लगाते हो!...
इसलिए मालिक आप अपना प्रोडक्ट खुद सेल करें! किसी सेल्स मैन को ना फसाएं। क्योंकि आपकी वजह से वो ना जाने कितनी मुसीबतें सहता है!..
एक सेल्समैन दर-दर भटककर ग्राहक बनाने वाला ऐसा प्राणी है जिसे अपना टारगेट किसी भी तरह पूरा कर ईद के चांद की तरह महीने के अंत में अपनी तनख्वाह की चिंता रहती है। इसके लिए वह चौतरफ़ा बदसलूकी सहता है, ग्राहक से, मालिक से, दोस्तों से, नालायक पुकारने वाले बाप से! वह कोई जादूगर नहीं कि बस छड़ी घुमाया और आप का प्रोडक्ट मार्किट में टॉप पर पहोच गया! सब खुश हो गए!
जी, हुज़ूर मैं भी एक छोटा सा सेल्समैन हूँ! इसलिए यह दर्द जानता हूँ!...
★★★★★★★
परम सत्य
ReplyDelete