Skip to main content

AIFUCTO: Decision for Joint Protest




AIFUCTO (All India Federation of University & College Teachers' Organizations): Press Release

     विश्विद्यालयों की 'स्वायत्तता' देश की जनता के साथ धोखा

नई दिल्ली, 24 मार्च, 2018. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संगठन  (एआईफुक्टो )ने केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग के दबाव में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा हाल ही में 62 संस्थानों को स्वायत्तता देने की कटु आलोचना करते हुए कहा है कि यह फैसला देश के साथ एक बड़ा धोखा है।इन विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को स्वायत्तता देना न केवल संवैधानिक एवं वित्तीय जिम्मेदारी से पीछे हटना है बल्कि चोर दरवाजे से देश के जानेमाने संस्थानों का निजीकरण कर काॅरपोरेट के हाथों सौंपने का जनविरोधी फैसला है।स्वायत्तता के नाम पर उन संस्थानों को बाजार के हवाले करने ,उनके प्रजातांत्रिक प्रतिरोध को कुचलने और शिक्षा को मॅहगा बनाकर आम आदमी की पहुँच से बाहर करने का खुला ऐलान है।डब्ल्यू टीओ और वर्ल्ड बैंक के ईशारे पर नीति आयोग और हेफा(HEFA) के रास्ते सार्वजनिक शिक्षा को सदा के लिए खत्म करने की यह एक बहुत बड़ी  सुनियोजित सरकारी साजिश है।
               आज यहाँ जारी प्रेस-विज्ञप्ति में एआईफुक्टो के महासचिव प्रो.अरूण कुमार ने कहा है कि देश के लाखों शिक्षकों और शिक्षा जगत से जुड़े कर्मियों ने इसे चुनौती के रूप मे लिया है और आगामी 03 अप्रील को एआईफुक्टो के आह्वान पर लाखों शिक्षक दिल्ली की सड़कों पर प्रतिरोध मार्च करेंगे और संसद के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। साथ ही केन्द्र सरकार की जनविरोधी शिक्षा नीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।ज्ञातव्य है कि एआईफुक्टो द्वारा आयोजित 03 अप्रील के विरोध मार्च में देश के प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के लगभग सभी प्रमुख शिक्षक /कर्मचारी/ छात्र संगठनों और शिक्षा क्षेत्र  में क्रियाशील अन्य संगठनों ने समर्थन करने और भागीदारी का निर्णय किया है।
               ज्वाॅइन्ट फोरम फाॅर मूवमेंट ऑन एडुकेशन (Joint Forum for Movement on Education (JFME) के बैनर तले आयोजित यह ऐतिहासिक प्रतिरोध मार्च और रैली मुख्य रूप से सरकार की जनविरोधी और काॅरपोरेट पक्षी शिक्षा नीति के खिलाफ है।मुख्य संगठनों में एआईफुक्टो (AIFUCTO),फेडकुटा(FEDCUTA),डूटा(DUTA),एआईएसटीएफ (AISTF),एसटीएफआई (STFI),बीएसटीए (BSTA),एआईएफईटीओ (AIFETO),फीजे(FISE),एआईएफआरयूसीटीओ (AIFRUCTO),एआईएसईसी(AISEC),बीपीटीए(BPTA),एसटीईए (STEA),एबीयूटीए (ABUTA),वित्त रहित शिक्षा संघर्ष  मोर्चा के साथ साथ एआईएसएफ(AISF),एसएफआई(SFI),एआईएसए(AISA )और एआईडीएसओ(AIDSO) सहित कई छात्र संगठनों के हिस्सा लेने की संभावना है।
               शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय संगठनों का समर्थन रोज रोज बढ रहा है,जिससे प्रतीत होता है कि रैली और प्रतिरोध मार्च ऐतिहासिक और अद्वितीय होगा।जिसे देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे और इसकी गूँज संसद में भी सुनाई देगी।प्रतिरोध मार्च मंडी हाउस  से संसद भवन तक जयगा।
                विज्ञप्ति में एआईफुक्टो महासचिव ने कहा है कि देश की शिक्षा घोर संकट से गुजर रही है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा को सार्वजनिक क्षेत्र से खत्म करने पर सरकार उतारू है।इसके जनतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और वैज्ञानिक  स्वरूप को खत्म करने का फैसला नीति आयोग कर चुकी है।सबके लिए सस्ती  सुलभ शिक्षाके संवैधानिक दायित्व से सरकार मुक्त होने के लिए रोज रोज जनविरोधी फैसले कर रही है। लगातार हजारों  विद्यालय बंद कि ये जा रहे हैं। बजट में बेतहाशा कटौती जारी है।देश के नामीगिरामी संस्थानों को स्वायत्तता के नाम पर नीजी और काॅरपोरेट के हाथों गिरवी रखने की तैयारी की जा रही है।विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक के पाठ्यक्रमों में तथ्यहीन बदलाव कर देश की एकता अखण्डता से खिलवाड़ किया जा रहा है।स्थायी नियुक्ति की नीति को तिलांजलि देकर एडहाॅक और ठेके  के सहारे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का झूठा ख्वाब दिखाया जा रहा है।शिक्षा क्षेत्र में आरक्षण की नीति से गैरकानूनी खिलवाड़ खुले आम जारी है।देश के गरीबों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को शिक्षा से बाहर करने की नीति बनायी जा रही है। प्रो. कुमार ने कहा है कि सभी संगठन अपनी अपनी माँगों और अपने अपने बैनर के साथ रैली और प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लेंगे। 
               एआईफुक्टो ने केन्द्र सरकार को चेताया है कि वह अपनी शिक्षक, छात्र , शिक्षा और देश विरोधी नीतियों  को तुरंत वापस ले।सभी पक्षों के साथ विचार विमर्श कर शिक्षा की नीतियों पर फैसला करें, अन्यथा देश उसे माफ नही करेगा। यदि सरकार अपने जनविरोधी फैसले को वापस नहीं लेती है तो पूर्व से ही आंदोलित शिक्षा जगत में  सरकार विरोधी आग और फैलगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी केवल सरकार पर ही होगी।

 प्रो. अरूण कुमार,
महासचिव, एआईफुक्टो 
संपर्क :09431617320.
ईमेल:aifucto.generalsecretary@gmail.com & akancphy@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

जमीन ज़िंदगी है हमारी!..

                अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में              भूमि-अधिग्रहण                         ~ अशोक प्रकाश, अलीगढ़ शुरुआत: पत्रांक: 7313/भू-अर्जन/2023-24, दिनांक 19/05/2023 के आधार पर कार्यालय अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नाम से 'आवासीय/व्यावसायिक टाउनशिप विकसित' किए जाने के लिए एक 'सार्वजनिक सूचना' अलीगढ़ के स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई। इसमें सम्बंधित भू-धारकों से शासनादेश संख्या- 385/8-3-16-309 विविध/ 15 आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-3 दिनांक 21-03-2016 के अनुसार 'आपसी सहमति' के आधार पर रुस्तमपुर अखन, अहमदाबाद, जतनपुर चिकावटी, अटलपुर, मुसेपुर करीब जिरोली, जिरोली डोर, ल्हौसरा विसावन आदि 7 गाँवों की सम्बंधित काश्तकारों की निजी भूमि/गाटा संख्याओं की भूमि का क्रय/अर्जन किया जाना 'प्रस्तावित' किया गया।  सब्ज़बाग़: इस सार्वजनिक सूचना के पश्चात प्रभावित ...

ये अमीर, वो गरीब!

          नागपुर जंक्शन!..  यह दृश्य नागपुर जंक्शन के बाहरी क्षेत्र का है! दो व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं। दोनों की स्थिति यहाँ एक जैसी दिख रही है- मनुष्य की आदिम स्थिति! यह स्थान यानी नागपुर आरएसएस- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राजधानी या कहिए हेड क्वार्टर है!..यह डॉ भीमराव आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी है। अम्बेडकरवादियों की प्रेरणा-भूमि!  दो विचारधाराओं, दो तरह के संघर्षों की प्रयोग-दीक्षा का चर्चित स्थान!..एक विचारधारा पूँजीपतियों का पक्षपोषण करती है तो दूसरी समतामूलक समाज का पक्षपोषण करती है। यहाँ दो व्यक्तियों को एक स्थान पर एक जैसा बन जाने का दृश्य कुछ विचित्र लगता है। दोनों का शरीर बहुत कुछ अलग लगता है। कपड़े-लत्ते अलग, रहन-सहन का ढंग अलग। इन दोनों को आज़ादी के बाद से किसने कितना अलग बनाया, आपके विचारने के लिए है। कैसे एक अमीर बना और कैसे दूसरा गरीब, यह सोचना भी चाहिए आपको। यहाँ यह भी सोचने की बात है कि अमीर वर्ग, एक पूँजीवादी विचारधारा दूसरे गरीबवर्ग, शोषित की मेहनत को अपने मुनाफ़े के लिए इस्तेमाल करती है तो भी अन्ततः उसे क्या हासिल होता है?.....

हुज़ूर, बक्सवाहा जंगल को बचाइए, यह ऑक्सीजन देता है!

                      बक्सवाहा जंगल की कहानी अगर आप देशी-विदेशी कम्पनियों की तरफदारी भी करते हैं और खुद को देशभक्त भी कहते हैं तो आपको एकबार छतरपुर (मध्यप्रदेश) के बक्सवाहा जंगल और आसपास रहने वाले गाँव वालों से जरूर मिलना चाहिए। और हाँ, हो सके तो वहाँ के पशु-पक्षियों को किसी पेड़ की छाँव में बैठकर निहारना चाहिए और खुद से सवाल करना चाहिए कि आप वहाँ दुबारा आना चाहते हैं कि नहीं? और खुद से यह भी सवाल करना चाहिए  कि क्या इस धरती की खूबसूरत धरोहर को नष्ट किए जाते देखते हुए भी खामोश रहने वाले आप सचमुच देशप्रेमी हैं? लेकिन अगर आप जंगलात के बिकने और किसी कम्पनी के कब्ज़ा करने पर मिलने वाले कमीशन की बाट जोह रहे हैं तो यह जंगल आपके लिए नहीं है! हो सकता है कोई साँप निकले और आपको डस जाए। या हो सकता कोई जानवर ही आपकी निगाहों को पढ़ ले और आपको उठाकर नदी में फेंक दे!..न न यहाँ के निवासी ऐसा बिल्कुल न करेंगे। वे तो आपके सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें करते मिलेंगे कि हुज़ूर, उनकी ज़िंदगी बख़्श दें। वे भी इसी देश के रहने वाले हैं और उनका इस जंगल के अलावा और...