Skip to main content

सरकारी नहीं, दिहाड़ी नौकर चाहिए!..

पालतू तीतर    

    सरकारी नौकर नहीं चाहिए!

 

जी हुज़ूर, सरकार बहादुर को सिर्फ़ दिहाड़ी नौकर चाहिए! ताकि हुज़ूरे-आला जब तक और जैसे चाहें उसका खून-पसीना पिएं और जब चाहें लात मारकर निकाल दें। बुरा लगता है ऐसा सुन-सोचकर? पर क्या यह सही नहीं है कि सामंतों की तरह पूँजीपति और उनकी कम्पनियाँ ऐसा ही करती हैं? और जब कोई सरकार ऐसा ही चाहे तब उसको क्या कहें? नाम से क्या फर्क़ पड़ता है- दिहाड़ी कहिए या ठेका मजदूर अथवा संविदा कर्मचारी!

सोचने पर विश्वास करने का मन नहीं करता!... आख़िर हम संविधान के आधार पर चलने वाले देश के लोग हैं! पर असलियत हमारे हर मुगालते पर मुक्का मारती है। उसी तरह जैसे घूस या भ्रष्टाचार कहीं लिखित नहीं है लेकिन छोटे-बड़े हर ऑफिस में सर्वशक्तिमान की तरह विराजमान है। नेता, मंत्री, अधिकारी और हाँ, कर्मचारी भी किसी भी नियम से 'दो नम्बरी' काम के लिए नहीं हैं पर जिस भी आदमी को काम कराना हो, असलियत पता लग जाएगी। और अब यह सब इतना आम हो गया है कि 'ईमानदार' शब्द ही मजाक लगने लगा है। वैसे ही जैसे किसी को कहा कि वह सीधा है, गऊ है तो इसका मतलब यही माना जाता है कि यह किसी काम का नहीं!..


तो यह सब झेलते-झेलते, सब कुछ देखते हुए भी बर्दाश्त करते जाने का नतीजा है कि यह दो-नम्बरी ही अब एक-नम्बरी बन गया है। अक्सर इसके लिए निचले पायदान के कर्मचारियों का उदाहरण देकर कहा जाता है कि- सब भ्रष्ट हैं। पर इसका मतलब यह समझाया जाता है कि ऊपर वाले भ्रष्ट नहीं हैं। क्या सचमुच ऐसा ही है?...तो नीचे वाले इतने शक्तिशाली हैं कि ऊपर वाले उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते। नहीं, जनाब! ठीक इसका उल्टा है!...और यह सब इतना उल्टा हो गया है कि ऊपर वालों को यह विश्वास हो चला है कि दो-नम्बर वाले ही असल में काबिल हैं, सक्षम हैं। ये सब एक-नम्बरी लोग अक्षम हैं, बेकार हैं, इनकी जरूरत नहीं! ये उनके किसी काम के नहीं। क्योंकि असल में उनके काम दो-नम्बरी ही हैं। इसलिए अब उन्हें न शिक्षक ईमानदार लगता है, न कर्मचारी! उनके इशारे पर हर काम करने और दो-नम्बर से अपना काम चलाने वाला ही अब उनके लिए जरूरी है। ईमानदारी गई चूल्हेभाड़ में!

मतलब, उन्हें 
अब तनख्वाह वाला नौकर नहीं चाहिए।...वेतन की बात करने वाला नौकर नहीं चाहिए। पेंशन, फंड, बोनस, मेडिकल लीव, तीज-त्यौहार पर छुट्टियों वाला नौकर नहीं चाहिए। इसीलिए उन्होंने नौकरी के लिए 'सर्विस' यानी 'सेवा' शब्द दिया है। कैसी सेवा?..जैसी वे चाहें, वैसी और उनकी सेवा! ऊपर से लेकर नीचे तक उनका वर्ग यही चाहता है। संविधान, नियम-कानून सिर्फ़ जनता के लिए, जनता पर हुक़्म चलाने के लिए है। उनके लिए तो सेवा मतलब अमीरों की, बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर विराजमानों की सेवा है। उनकी कर सेवा, तो खा मेवा!

भाई, अंग्रेज़ों ने भी तो सर्विस शब्द का इसी तरह इस्तेमाल किया था। जैसा वे चाहते थे, वैसा ये चाहते हैं। अंग्रेज थोड़ा डरते थे, सोचते थे- 'गुलाम बनाया है इन्हें, शब्दों से ही बहकाए रखो। न जाने कब विद्रोही हो जाएं!' विदेशी थे, सो डरते थे!...अब काहे का डर? अब तो, ज्यादा चूं-चपड़ किया, धरना-प्रदर्शन किया कि 'विदेशियों की साजिश है!' लो, पहले मालिक विदेशी थे, अब नौकर को विदेशी ठहरा दिए जाने का खतरा! सब प्रभू की माया है भाया! जी, प्रभू की माया! पहले 'प्रभु' शब्द परमात्मा-परमेश्वर-भगवान आदि के लिए था, अब प्रभूजी यही हैं। जैसी चाहें, वैसी माया फैलाएं। दिन को रात कहें तो रात, रात को दिन कहें तो दिन!..

वैसे इनका सब काम 'इन द पब्लिक इंटरेस्ट' होता है। पब्लिक इंटरेस्ट में इन्हें एक जीवन में पाँच पेंशन चाहिए। पब्लिक इंटरेस्ट में नौकर को पेंशन की काहे टेंशन?..वो अमिताभ बच्चन वाला तेल वाला विज्ञापन याद रखो, सर में तेल लगाओ-टेंशन को दूर भगाओ!

तो, नौकरी माने सेवा जरूर समझो। लेकिन जितनी सेवा हुज़ूर लोगों की कर सको, करो। उनके पालतू बनो, जब दें, जो दें, प्रसाद समझ ग्रहण करो। आखिर असली प्रभू तो यही हैं न?...

इनकी योग्यता पर सवाल मत पूछना। योग्यता नौकरी के लिए जरूरी होती है, प्रभू बनने के लिए नहीं! वे अवतरित होते हैं! पदस्थ या अपदस्थ ही सारे पदों पर पदासीन रहने के लिए। माया के बारे में तो सुना ही होगा! अरे प्रत्यक्ष नहीं, अप्रत्यक्ष! जिसके बारे में कबीर ने कभी लिखा था-' माया महा ठगिनी हम जानी!' वही माया!.. जी, वही माया प्रभू को नचाती है, भाती है, तड़पाती है, नेता बनाती है, अभिनेता बनाती, रुलाती है! वही माया प्रभू से सारे छलछन्द कराती है। कभी इस वेश में तो कभी उस वेश में, प्रभू को देश-दुनिया में भरमाती है।...
यह माया रंगमहल में रहती है। कभी प्रभूजी के कंधे पर तो कभी सर पर हाथ रखती है! 

तो हे नौकरों! तुम नौकरी को सर्विस समझो, प्रभू की सर्विस। सर्विस करते हुए मरो तो उनकी इच्छा से मरो, जिओ तो उनकी इच्छा से जिओ। श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश तुम्हारे लिए यहीं सार्थक है- 'कर्मण्येवाधिकारस्ते...'

वरना, उन्हें तुम्हारी नौकरी नहीं चाहिए। उन्हें अपने मनमुताबिक नौकर चाहिए, पालतू तीतर चाहिए!
                               ★★★★★★★

Comments

Popular posts from this blog

मुर्गों ने जब बाँग देना छोड़ दिया..

                मत बनिए मुर्गा-मुर्गी! एक आदमी एक मुर्गा खरीद कर लाया।.. एक दिन वह मुर्गे को मारना चाहता था, इसलिए उस ने मुर्गे को मारने का बहाना सोचा और मुर्गे से कहा, "तुम कल से बाँग नहीं दोगे, नहीं तो मै तुम्हें मार डालूँगा।"  मुर्गे ने कहा, "ठीक है, सर, जो भी आप चाहते हैं, वैसा ही होगा !" सुबह , जैसे ही मुर्गे के बाँग का समय हुआ, मालिक ने देखा कि मुर्गा बाँग नहीं दे रहा है, लेकिन हमेशा की तरह, अपने पंख फड़फड़ा रहा है।  मालिक ने अगला आदेश जारी किया कि कल से तुम अपने पंख भी नहीं फड़फड़ाओगे, नहीं तो मैं वध कर दूँगा।  अगली सुबह, बाँग के समय, मुर्गे ने आज्ञा का पालन करते हुए अपने पंख नहीं फड़फड़ाए, लेकिन आदत से, मजबूर था, अपनी गर्दन को लंबा किया और उसे उठाया।  मालिक ने परेशान होकर अगला आदेश जारी कर दिया कि कल से गर्दन भी नहीं हिलनी चाहिए। अगले दिन मुर्गा चुपचाप मुर्गी बनकर सहमा रहा और कुछ नहीं किया।  मालिक ने सोचा ये तो बात नहीं बनी, इस बार मालिक ने भी कुछ ऐसा सोचा जो वास्तव में मुर्गे के लिए नामुमकिन था। मालिक ने कहा कि कल से तुम्हें अंडे देने होंगे नहीं तो मै तेरा

ये अमीर, वो गरीब!

          नागपुर जंक्शन!..  यह दृश्य नागपुर जंक्शन के बाहरी क्षेत्र का है! दो व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं। दोनों की स्थिति यहाँ एक जैसी दिख रही है- मनुष्य की आदिम स्थिति! यह स्थान यानी नागपुर आरएसएस- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राजधानी या कहिए हेड क्वार्टर है!..यह डॉ भीमराव आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी है। अम्बेडकरवादियों की प्रेरणा-भूमि!  दो विचारधाराओं, दो तरह के संघर्षों की प्रयोग-दीक्षा का चर्चित स्थान!..एक विचारधारा पूँजीपतियों का पक्षपोषण करती है तो दूसरी समतामूलक समाज का पक्षपोषण करती है। यहाँ दो व्यक्तियों को एक स्थान पर एक जैसा बन जाने का दृश्य कुछ विचित्र लगता है। दोनों का शरीर बहुत कुछ अलग लगता है। कपड़े-लत्ते अलग, रहन-सहन का ढंग अलग। इन दोनों को आज़ादी के बाद से किसने कितना अलग बनाया, आपके विचारने के लिए है। कैसे एक अमीर बना और कैसे दूसरा गरीब, यह सोचना भी चाहिए आपको। यहाँ यह भी सोचने की बात है कि अमीर वर्ग, एक पूँजीवादी विचारधारा दूसरे गरीबवर्ग, शोषित की मेहनत को अपने मुनाफ़े के लिए इस्तेमाल करती है तो भी अन्ततः उसे क्या हासिल होता है?..  आख़िर, प्रकृति तो एक दिन दोनों को

जमीन ज़िंदगी है हमारी!..

                अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में              भूमि-अधिग्रहण                         ~ अशोक प्रकाश, अलीगढ़ शुरुआत: पत्रांक: 7313/भू-अर्जन/2023-24, दिनांक 19/05/2023 के आधार पर कार्यालय अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नाम से 'आवासीय/व्यावसायिक टाउनशिप विकसित' किए जाने के लिए एक 'सार्वजनिक सूचना' अलीगढ़ के स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई। इसमें सम्बंधित भू-धारकों से शासनादेश संख्या- 385/8-3-16-309 विविध/ 15 आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-3 दिनांक 21-03-2016 के अनुसार 'आपसी सहमति' के आधार पर रुस्तमपुर अखन, अहमदाबाद, जतनपुर चिकावटी, अटलपुर, मुसेपुर करीब जिरोली, जिरोली डोर, ल्हौसरा विसावन आदि 7 गाँवों की सम्बंधित काश्तकारों की निजी भूमि/गाटा संख्याओं की भूमि का क्रय/अर्जन किया जाना 'प्रस्तावित' किया गया।  सब्ज़बाग़: इस सार्वजनिक सूचना के पश्चात प्रभावित गाँवों के निवासियों, जिनकी आजीविका का एकमात्र साधन किसानी है, उनमें हड़कंप मच गया। एक तरफ प्राधिकरण, सरकार के अधिकारी और नेता अखबारों व अन्य संचार माध्यमों, सार्वजनिक मंचों से ग्रामीणों और शहर