मंदसौर की शहादत के मायने
गोलीबारी में जिन किसानों की शहादत हुई, उनके नाम हैं:
1. अभिषेक पाटीदार (22)
2. कन्हैयालाल पाटीदार (40)
3. चैनराम पाटीदार (40)
4. पूनमचंद उर्फ बब्लू पाटीदार (32)
5. सत्यनारायण धनगर (40)
6. घनश्याम धाकड़ (28)
गोलीकांड के बाद जेके जैन आयोग की रिपोर्ट में पुलिस और सीआरपीएफ को क्लीन चिट दी जा चुकी है। किसानों की हालत में सुधार के बजाय कोरोनाकाल में और बुरी हो चुकी है।
इलाहाबाद में भी अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस पर मंदसौर के शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी तथा किसान आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।
गांधी मैदान स्थितशहीद स्मारक के समक्ष किसानों ने धरना देकर यास तूफान से जिले के किसान-मजदूरों केआम,लीची,केला,शब्जी,मूंग,गन्ना फसल की व्यापक क्षति की शीघ्र भरपाई तथा किसानों से गेंहू खरीद मे तेजी लाने तथा गैर किसानों से गेंहू खरीदारी की जांच कराने की बिहार सरकार से मांग को लेकर नारेबाजी की।
अंत मे दो मिनट का मौन रखकर मंदसौर किसान आन्दोलन तथा दिल्ली किसान आन्दोलन के 460शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
धरना स्थल पर घटक संगठन किसान सभा,संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा,जय किसान आन्दोलन,अभा किसान सभा के किसान नेता जयप्रकाश राय, प्रो.दिगम्बर ठाकुर,वरिष्ठअधिवक्ता रामपदारथ मिश्र तथा संजय बीररख,आलोक कुमार सिंह, मो.मुर्तजा,ओमप्रकाश,संजय कुमार,आफताब अंजुम,रकटू प्रसाद,बैधनाथ हाथी,उमाशंकर सिंह,रामबाबू सिंह,मो.गयासुद्दीन, सुरेश बैठा,उमेश कुमार सिंह,मो.अबरार,सत्यम् कुमार ने संबोधित किया तथा किसानों से अपने सवालों एकजुटता की अपील की।
इसी तरह बेगूसराय, नालंदा, नवादा, तिसखौरा-नौबतपुर आदि में भी संकल्प दिवस पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए किसान आंदोलन को और व्यापक तथा तेज करने का संकल्प लिया गया।
नालंदा के हिलसा पार्टी कार्यालय में, मंदसौर के शहीद हुए किसानों के याद मे श्रद्धांजलि व संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया! नवादा के काशीचक में काॅ. प्रफुल पटेल के नेतृत्व में मंदसौर में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देकर व संकल्प दिवस मनाया गया।
★★★★★★★★
Comments
Post a Comment