Skip to main content

किसान संसद ने पारित किए ये प्रस्ताव

                             22 और 23 जुलाई को 

                          किसान संसद द्वारा 

           पारित संकल्प एवं प्रस्ताव


हिन्दी:

1. यह स्पष्ट करने के बाद कि एपीएमसी बाईपास अधिनियम के प्रावधानों को किसानों के हितों की कीमत पर कृषि व्यवसाय कंपनियों और व्यापारियों के पक्ष में तैयार किया गया है, मौजूदा विनियमन (रेगुलेशन) और निगरानी तंत्र को खत्म करके, और बड़े कॉर्पोरेट द्वारा कृषि बाजारों के प्रभुत्व को बढ़ावा देगा;

2. जून 2020 से जनवरी 2021 तक एपीएमसी बाईपास अधिनियम के संचालन के प्रतिकूल अनुभव को संज्ञान में लेने के बाद, जहां अपंजीकृत व्यापारियों द्वारा भुगतान न करने और धोखाधड़ी के कारण किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, जहां अधिकांश एपीएमसी मंडियों में व्यापारियों और कंपनियों द्वारा खरीद में आधी हो गई है, और जहां बड़ी संख्या में एपीएमसी मंडियों को भारी नुकसान हुआ है जिससे वे बंद होने के कगार पर पहुंच गई हैं;

3. यह निष्कर्ष पर आने के बाद कि एपीएमसी बाईपास अधिनियम के कारण, अधिकांश मंडियां धीरे धीरे समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि कॉरपोरेट और व्यापारी अधिनियम द्वारा बनाए गए अनियमित "व्यापार क्षेत्रों" की ओर बढ़ रहे हैं;

4. किसानों से यह सुनकर कि उन्हें मंडियों में कमी नहीं, बल्कि अधिक संख्या में संचालित मंडियों की आवश्यकता है, और सरकार को सरकारी व्यापार और भंडारण सुविधाओं के विकास में निवेश करने की आवश्यकता है, और किसानों को कॉर्पोरेट के चंगुल में नहीं छोड़ना चाहिए;

5. यह समझने के बाद कि जुलाई 2019 में केंद्र की अपनी प्रस्तुति के अनुसार, अधिकांश राज्य सरकारों ने एपीएमसी बाजार प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए कदम उठाए हैं, और यह कि व्यापार प्रणाली में आगे कोई भी बदलाव किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, और राज्य सरकारों के तत्वावधान में होना चाहिए जो किसानों के लिए अधिक सुलभ और जवाबदेह हैं;

6. यह समझने के बाद कि एपीएमसी बाईपास अधिनियम के माध्यम से, केंद्र ने संविधान और संघीय ढांचे की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को कमजोर करते हुए, राज्य सरकार की शक्तियों को हड़प लिया है;

किसान संसद संकल्प करती है कि:

क. सितंबर 2020 में लाए गए APMC बाईपास अधिनियम को संसद द्वारा तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए; किसानों की संसद इस अधिनियम को रद्द करती है और संसद को आदेश देती है कि इसे रद्द करे। 

ख. राज्य सरकारों को किसान संगठनों के परामर्श से, किसानों के लिए व्यापार और भंडारण सुविधाओं को मजबूत करना चाहिए; अधिक पारदर्शिता, और छोटे व्यापारियों, महिला किसानों और भूमिहीन किसानों की सुविधा, और अनुचित और प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं की समाप्ति के लिए, मंडी प्रणाली में सुधार लाना चाहिए; प्रत्येक किसान के 10 किमी के भीतर एक मंडी हो के लिए अधिक मंडियों की स्थापना करनी चाहिए; और केंद्र को राज्यों से शक्ति छीनने के बजाय ऐसे सुधारों के आयव्यन में मदद करनी चाहिए।

English:

Resolution passed by the House in Kisan Sansad (23-07-2021) Based on the deliberations in the Kisan Sansad on July 22nd and 23rd:

1. Having clearly shown that the provisions of the APMC Bypass Act are designed to favour agribusiness companies and traders at the expense of farmers' interests, by dismantling existing regulation and oversight mechanisms, and will lead to domination of agricultural markets by big corporates;

2. Having noted the adverse experience of the operation of APMC Bypass Act from June 2020 to January 2021, where farmers suffered losses of crores of rupees due to non-payment and fraud by unregistered traders, where the purchases by traders and companies at most APMC mandis dropped by more than half, and where large number of APMC mandis suffered massive losses pushing them to the verge of closing down; 

3. Having concluded that the APMC Bypass Act will lead to closure of most mandis in due time because of the corporates and traders flocking to the unregulated "trade areas" created by the Act; 

4. Having heard from farmers that they need a much higher number of operating mandis not less mandis, and need the government to invest in developing public marketing and storage facilities and not leave them in the clutches of the corporates;

5. Having understood that as per the Centre's own presentation in July 2019, majority of State governments have already taken steps that damage  the APMC market system, and that any further changes in marketing system should be done keeping farmers' interests in mind and under the auspices of the State governments which are more accessible and accountable to the farmers;

6.  Having understood that through the APMC Bypass Act, the Centre has usurped the powers of the State government, undermining the Constitution and democratic functioning;

The Kisan Sansad resolves that:

A. The APMC Bypass Act brought in September 2020 should be immediately repealed by the Parliament; the Farmers' Parliament repeals this Act, and orders the Parliament to do the same.

B. The State governments, in consultation with farmer unions, should strengthen the marketing and storage facilities for farmers, bring improvements in mandi system to facilitate more transparency, easier participation of more small traders, women farmers and farmers without land pattas, and an end to unfair and anti-competitive practices, to establish more mandis so that every farmer has access to a mandi within 10 km; and the Centre should help in financing such improvements rather than take away the power from the States.

Comments

Popular posts from this blog

नागपुर जंक्शन-दो दुनिया के लोग

          नागपुर जंक्शन!..  आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राजधानी या कहिए हेड क्वार्टर!..डॉ भीमराव आंबेडकर की दीक्षाभूमि! अम्बेडकरवादियों की प्रेरणा-भूमि!  दो विचारधाराओं, दो तरह के संघर्षों की प्रयोग-दीक्षा का चर्चित स्थान!.. यहाँ दो व्यक्तियों को एक स्थान पर एक जैसा बन जाने का दृश्य है। दोनों बहुत कुछ अलग।  इन दोनों को आज़ादी के बाद से किसने कितना अलग बनाया, आपके विचारने के लिए है।  अमीर वर्ग, एक पूँजीवादी विचारधारा दूसरे गरीबवर्ग, शोषित की मेहनत को अपने मुनाफ़े के लिए इस्तेमाल करती है तो भी उसे क्या मिल जाता है?..  आख़िर, प्रकृति तो एक दिन दोनों को एक ही जगह पहुँचा देती है!... आप क्या सोचते हैं? ..  

मुझसे जीत के दिखाओ!..

कविता:                     मैं भी चुनाव लड़ूँगा..                                  - अशोक प्रकाश      आज मैंने तय किया है दिमाग खोलकर आँख मूँदकर फैसला लिया है 5 लाख खर्चकर अगली बार मैं भी चुनाव लड़ूँगा, आप लोग 5 करोड़ वाले को वोट देकर मुझे हरा दीजिएगा! मैं खुश हो जाऊँगा, किंतु-परन्तु भूल जाऊँगा आपका मौनमन्त्र स्वीकार 5 लाख की जगह 5 करोड़ के इंतजाम में जुट जाऊँगा आप बेईमान-वेईमान कहते रहिएगा बाद में वोट मुझे ही दीजिएगा वोट के बदले टॉफी लीजिएगा उसे मेरे द्वारा दी गई ट्रॉफी समझिएगा! क्या?..आप मूर्ख नहीं हैं? 5 करोड़ वाले के स्थान पर 50 करोड़ वाले को जिताएँगे? समझदार बन दिखाएँगे?... धन्यवाद... धन्यवाद! आपने मेरी औक़ात याद दिला दी 5 करोड़ की जगह 50 करोड़ की सुध दिला दी!... एवमस्तु, आप मुझे हरा ही तो सकते हैं 5 लाख को 50 करोड़ बनाने पर बंदिश तो नहीं लगा सकते हैं!... शपथ ऊपर वाले की लेता हूँ, आप सबको 5 साल में 5 लाख को 50 करोड़ बनाने का भरोसा देता हूँ!.. ताली बजाइए, हो सके तो आप भी मेरी तरह बनकर दिखाइए! ☺️☺️

आपके पास विकल्प ही क्या है?..

                          अगर चुनाव              बेमतलब सिद्ध हो जाएं तो? सवाल पहले भी उठते रहते थे!... सवाल आज भी उठ रहे हैं!... क्या अंतर है?...या चुनाव पर पहले से उठते सवाल आज सही सिद्ध हो रहै हैं? शासकवर्ग ही अगर चुनाव को महज़  सर्टिफिकेट बनाने में अपनी भलाई समझे तो?... ईवीएम चुनाव पर पढ़िए यह विचार~ चुनाव ईवीएम से ही क्यों? बैलट पेपर से क्यों नहीं? अभी सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अनेक अभ्यर्थियों, नुमाइंदों, मतदाताओं ने ईवीएम में धांधली गड़बड़ी की शिकायत की है, वक्तव्य दिए हैं। शिकायत एवं वक्तव्य के अनुसार जनहित में वैधानिक कारवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।।अतः चुनाव आयोग एवं जनता के हितार्थ नियुक्त उच्च संस्थाओं ने सभी शिकायतों को संज्ञान में लेकर बारीकी से जांच कर,निराकरण करना चाहिए। कई अभ्यर्थियों ने बैटरी की चार्जिंग का तकनीकी मुद्दा उठाया हैं जो एकदम सही प्रतीत होता है। स्पष्ट है चुनाव के बाद या मतगणना की लंबी अवधि तक बैटरी का 99% चार्जिंग  यथावत रहना असंभव~ नामुमकिन है।  हमारी जानकारी के अनुसार विश्व के प्रायः सभी विकसित देशों में ईवीम से चुनाव प्रतिबंधित है,बैलेट पेपर से चुनाव