Skip to main content

Haryana Lessons for Maharashtra

 Maharashtra Assembly Elections:




After Haryana elections, it seems, opposition political parties in Maharashtra are consciously trying to learn some lesson! They are trying to unite under Maharashtra Vikas Aghadi front to defeat 'BJP-led Mahayuti-NDA state government at all costs.' They are also conscious of their unity in J&K assembly election which concluded with positive results. But again, main question remains unanswered for regional opposition and progressive/communist parties: how to set unity with main national opposition party Congress on ground level?..

Go through the following statement of 'Progressive Parties' about declared Maharashtra Assembly Elections:

Large State Convention of Progressive Parties in Pune Calls on MVA to be Inclusive to Ensure Defeat of BJP-NDA in Maharashtra Vidhan Sabha Polls

A large 2,000-strong jam-packed statewide convention was organised by the progressive parties in Maharashtra at Pune on 16 October 2024, just a day after the ECI announced 20 November as the polling date for Maharashtra.

The Pune convention sent the following clear three-point message: 

1. Its primary aim is to ensure the resounding defeat of the BJP-led Mahayuti-NDA state government at all costs. 

2. To ensure this, the MVA-INDIA bloc must clearly declare and implement pro-people alternative policies in all spheres. 

3. The MVA must adopt an inclusive approach in seat-sharing with the progressive parties and give them their just share.


The large number of participants had been mobilised by the progressive parties from various districts of Maharashtra. But the lion's share was no doubt the massive CPI(M)-led contingent from Solapur district. The CPI(M) in Pune had made excellent preparations for the convention despite just one day's notice. 

The convention was addressed by Narasayya Adam, ex-MLA, and Vinod Nikole, MLA (CPI-M), Jayant Patil, ex-MLC (PWP), Subhash Lande (CPI), Anis Ahmed (SP), Ajit Patil (CPI-ML), Kishor Dhamale (Satyashodhak Communist Party), Shyam Gaikwad (Progressive Republican Party), and Medha Thatte (Lal Nishan Party). 

Dr Ashok Dhawale made the concluding speech. Dr Uday Narkar introduced and conducted the proceedings. Ajit Abhyankar welcomed the participants and moved the condolence resolution paying homage to Sitaram Yechury and Buddhadeb Bhattacharya (CPI-M), Atul Kumar Anjan (CPI), and Meenakshi Patil (PWP). The convention began with revolutionary songs by the Praja Natya Mandal from Solapur. 

The convention was presided over by Mariam Dhawale (CPI-M), Ram Baheti (CPI), Adv Raju Korde (PWP), Vithal Satav (SP), and R T Gavit (SCP). 

Progressive literature worth over Rs 7,000 was briskly sold in the convention. It included the special issue of the CPI(M) state Marathi weekly 'Jeewanmarg' paying tribute to Sitaram Yechury.

The successful convention was followed by a well-attended press conference at the Pune Shramik Patrakar Bhawan.

                              ■■■■■■■■■

Comments

Popular posts from this blog

मुर्गों ने जब बाँग देना छोड़ दिया..

                मत बनिए मुर्गा-मुर्गी! एक आदमी एक मुर्गा खरीद कर लाया।.. एक दिन वह मुर्गे को मारना चाहता था, इसलिए उस ने मुर्गे को मारने का बहाना सोचा और मुर्गे से कहा, "तुम कल से बाँग नहीं दोगे, नहीं तो मै तुम्हें मार डालूँगा।"  मुर्गे ने कहा, "ठीक है, सर, जो भी आप चाहते हैं, वैसा ही होगा !" सुबह , जैसे ही मुर्गे के बाँग का समय हुआ, मालिक ने देखा कि मुर्गा बाँग नहीं दे रहा है, लेकिन हमेशा की तरह, अपने पंख फड़फड़ा रहा है।  मालिक ने अगला आदेश जारी किया कि कल से तुम अपने पंख भी नहीं फड़फड़ाओगे, नहीं तो मैं वध कर दूँगा।  अगली सुबह, बाँग के समय, मुर्गे ने आज्ञा का पालन करते हुए अपने पंख नहीं फड़फड़ाए, लेकिन आदत से, मजबूर था, अपनी गर्दन को लंबा किया और उसे उठाया।  मालिक ने परेशान होकर अगला आदेश जारी कर दिया कि कल से गर्दन भी नहीं हिलनी चाहिए। अगले दिन मुर्गा चुपचाप मुर्गी बनकर सहमा रहा और कुछ नहीं किया।  मालिक ने सोचा ये तो बात नहीं बनी, इस बार मालिक ने भी कुछ ऐसा सोचा जो वास्तव में मुर्गे के लिए नामुमकिन था। मालिक ने कहा कि कल से तुम्हें अंडे देने होंगे नहीं तो मै तेरा

ये अमीर, वो गरीब!

          नागपुर जंक्शन!..  यह दृश्य नागपुर जंक्शन के बाहरी क्षेत्र का है! दो व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं। दोनों की स्थिति यहाँ एक जैसी दिख रही है- मनुष्य की आदिम स्थिति! यह स्थान यानी नागपुर आरएसएस- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राजधानी या कहिए हेड क्वार्टर है!..यह डॉ भीमराव आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी है। अम्बेडकरवादियों की प्रेरणा-भूमि!  दो विचारधाराओं, दो तरह के संघर्षों की प्रयोग-दीक्षा का चर्चित स्थान!..एक विचारधारा पूँजीपतियों का पक्षपोषण करती है तो दूसरी समतामूलक समाज का पक्षपोषण करती है। यहाँ दो व्यक्तियों को एक स्थान पर एक जैसा बन जाने का दृश्य कुछ विचित्र लगता है। दोनों का शरीर बहुत कुछ अलग लगता है। कपड़े-लत्ते अलग, रहन-सहन का ढंग अलग। इन दोनों को आज़ादी के बाद से किसने कितना अलग बनाया, आपके विचारने के लिए है। कैसे एक अमीर बना और कैसे दूसरा गरीब, यह सोचना भी चाहिए आपको। यहाँ यह भी सोचने की बात है कि अमीर वर्ग, एक पूँजीवादी विचारधारा दूसरे गरीबवर्ग, शोषित की मेहनत को अपने मुनाफ़े के लिए इस्तेमाल करती है तो भी अन्ततः उसे क्या हासिल होता है?..  आख़िर, प्रकृति तो एक दिन दोनों को

जमीन ज़िंदगी है हमारी!..

                अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में              भूमि-अधिग्रहण                         ~ अशोक प्रकाश, अलीगढ़ शुरुआत: पत्रांक: 7313/भू-अर्जन/2023-24, दिनांक 19/05/2023 के आधार पर कार्यालय अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नाम से 'आवासीय/व्यावसायिक टाउनशिप विकसित' किए जाने के लिए एक 'सार्वजनिक सूचना' अलीगढ़ के स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई। इसमें सम्बंधित भू-धारकों से शासनादेश संख्या- 385/8-3-16-309 विविध/ 15 आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-3 दिनांक 21-03-2016 के अनुसार 'आपसी सहमति' के आधार पर रुस्तमपुर अखन, अहमदाबाद, जतनपुर चिकावटी, अटलपुर, मुसेपुर करीब जिरोली, जिरोली डोर, ल्हौसरा विसावन आदि 7 गाँवों की सम्बंधित काश्तकारों की निजी भूमि/गाटा संख्याओं की भूमि का क्रय/अर्जन किया जाना 'प्रस्तावित' किया गया।  सब्ज़बाग़: इस सार्वजनिक सूचना के पश्चात प्रभावित गाँवों के निवासियों, जिनकी आजीविका का एकमात्र साधन किसानी है, उनमें हड़कंप मच गया। एक तरफ प्राधिकरण, सरकार के अधिकारी और नेता अखबारों व अन्य संचार माध्यमों, सार्वजनिक मंचों से ग्रामीणों और शहर