Skip to main content

कैसा शिक्षक-दिवस?...



शिक्षक-दिवस?...क्या शिक्षक-दिवस?

          प्राथमिक शिक्षा और उसके शिक्षकों की व्यथा-कथा!



           पांच सितम्बर, 2019 को पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षक 'प्रेरणा ऐप' को दुष्प्रेरणा ऐब यानी बुरी नीयत से जबरन सेल्फी-प्रशासन लागू करने की कोशिश मानते हुए विरोध-प्रदर्शन एवं धरने पर रहे! शिक्षकों का मानना है कि तथाकथित 'प्रेरणा' ऐप अमेरिकी सर्वर द्वारा संचालित एक ऐसा असुरक्षित ऐप है जिसका परिणाम शिक्षकों को गैर-ज़िम्मेदार, कामचोर, लापरवाह, अनुशासनहीन आदि सिद्ध करके उनका वेतन काटना, अनुपस्थित दिखाकर दंडित करना, नौकरी से बर्खास्त करना आदि होना है। पिछले कुछ समय से शिक्षकों को फंसाने के इस तरह के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है शासन-प्रशासन की नज़र में समाज का जैसे सबसे बड़ा दोषी और नाकारा वर्ग शिक्षकों का ही है! लेकिन अर्थव्यवस्था की खामियों से जूझ रही सरकारों का असल मकसद शिक्षा-व्यय में कटौती ही प्रतीत होता है! शायद इसीलिए शिक्षकों की नौकरी मांग रहे न केवल लाखों बेरोजगार नौजवान बल्कि किसी तरह नौकरी पा गए शिक्षक भी उसे बोझ की तरह लग रहे हैं!...



       सोशल मीडिया पर शिक्षक शिक्षक-दिवस पर शुरू किए जा रहे प्रेरणा-ऐप पर कुछ इसी तरह अपना क्षोभ और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं!एक समूह में शिक्षकों का यह आक्रोश कुछ इस तरह व्यक्त हुआ है: 
            "जिस प्रदेश में नामांकित छात्रों के अनुपात में लाखों शिक्षक कम हों, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त हों, सहायक अध्यापकों को बिना कोई अतिरिक्त भत्ता दिए प्रभारी प्रधानाध्यापक का अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा हो, शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक के अतिरिक्त कम से कम 5 शिक्षक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक के अतिरिक्त कम से कम 4 शिक्षकों की व्यवस्था न हुई हो, पदोन्नति लम्बे समय से बाधित हो, वेतन विसंगति छठवे वेतन आयोग से चली आरही हो, और जहां सारे विद्यालयों में न चहारदीवारी भी न हो, न बच्चों को बैठने के लिए फ़र्नीचर हो, न शुद्ध पेय जल हो, न सफ़ाई कर्मचारी हों और न अनुचर हों, उस प्रदेश सरकार द्वारा आर टी ई के मानकों के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं की व्यवस्था किये बिना केवल शिक्षकों को अपमानित करने, और उन पर सन्देह करने का निरन्तर कार्य किया जा रहा हो, जहां निर्वाचन कार्य शिक्षक सबसे अच्छा करता है, पल्स पोलियो, जनगणना, भवन-निर्माण, मध्याह्न-भोजन गुणवत्ता में अव्वल हो, लेकिन फिर भी केवल उसके पढ़ाने यानी उसके मूल कार्य को लेकर उस पर शक किया जा रहा हो, यह किस तरह की सोच है?"....




      क्षोभ की एक अन्य अभिव्यक्ति कुछ इस तरह है:
                 "शिक्षक को शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी, प्रधान, विधायक, सांसद, उनके प्रतिनिधि, तो चेक करते ही हैं, BDO/ADO, लेखपाल और तो और सफ़ाई कर्मी भी अब हमें चेक करने लग गये हैं, यानी जो हम से बहुत कम वेतन पाते हैं, जिनकी योग्यता हम से बहुत कम है वे भी हमारे विद्यालय में आकर साहिबी करते हैं।...इतने लोगों की फ़ौज लगाने के बाद भी सरकार को शिक्षकों पर संदेह करना उचित नहीं।"...

        प्रेरणा ऐप के सम्बंध में एक शिक्षक का कहना है कि ..."अब एक प्रेरणा ऐप लाया गया है, सुबह 8 बजे प्रार्थना सभा की फ़ोटो खींच कर अध्यापकों व बच्चों की गणना करनी है!... परिषद के विद्यालयों में आने वाले बच्चे बस, कार व ऑटो आदि में बैठकर तो विद्यालय आते नहीं, वे अपने घर में अपने अभिभावक के काम में सहयोग करते हैं! काम से फुरसत पा फिर देर से अपने विद्यालय पहुंचते हैं। बच्चे शिक्षा विभाग से वेतन नहीं पाते कि उन्हें अनुपस्थित कर सस्पेंड किया जाय! शिक्षकों को ही उन्हें और उनके अभिभावकों को मोटिवेट करना पड़ता है। आर्थिक अभावों से झूझ रहे बहुसंख्यक आबादी को यह मोटिवेशन तभी सार्थक लगता है जब उनकी रोटी-रोजी का न्यूनतम जुगाड़ हो! वे कुछ देर सवेर भी विद्यालय आते हैं। कुछ बच्चे तो प्रार्थना-सभा के बाद भी विद्यालय आते हैं। यदि ज़्यादा दबाव बनाया जाता है तो अभिभावक टका सा जवाब देता है- "अरे माट्टर साहब, एक दिन में न कलट्टर बन जावेगो!..." 

          एक शिक्षक का कहना है कि अच्छी बात है कि विद्यालय की व्यवस्था अपडेट हो, हाज़री अपडेट हो, लेकिन हर क्लास में शिक्षक भी तो हो, चहारदीवारी भी तो हो, शिक्षक समस्याओं का निदान भी तो हो, फ़र्नीचर, शुद्ध पेय जल, सुरक्षा के इंतजाम की कुछ व्यवस्था भी तो हो।...दूर-दूर से आने वाली महिला शिक्षकों के साथ आए दिन घटने वाली घटनाओं की कुछ रोकथाम भी तो हो!...


          एक अन्य सोशल मीडिया समूह में अभिव्यक्त शिक्षकों का दर्द है कि "प्रेरणा ऐप आये, लेकिन उस से पहले दस वर्ष से रुकी स्थानांतरण की प्रक्रिया भी सम्पन्न हो! शिक्षक/शिक्षिका दसों वर्षों से दूर-दराज़ जगहों पर फंसे हुए हैं जबकि उनके आस पास के विद्यालयों में जगहें रिक्त हैं। आप पहले उन्हें तो व्यवस्थित कर दीजिए। शिक्षकों को उनके ग्रेड पे के अनुसार अन्य विभागों की तरह कैम्पस में आवास भी तो दीजिये।...लेखपाल, ब्लॉक, रेवेन्यू, सिंचाई विभाग, PWD आदि विभागों के कर्मचारियों से शिक्षकों की क्रॉस चेकिंग ही करानी है तो यह कार्रवाई एकतरफ़ा क्यों हो?... शिक्षकों से भी रेवेन्यू, ब्लॉक, PWD, सिंचाई विभाग की चेकिंग करने का मौका दीजिए,... फिर देखिए कितने घोटाले सामने आएंगे? क्या पढ़े-लिखे होने या बच्चों को पढ़ाने की शिक्षकों को यह सजा दी जाती है??... केवल शिक्षकों पर ही सन्देह क्यों?"...


               एक शिक्षक की व्यथा है- अधिकारी विद्यालय में सुधार के लिए निरीक्षण नहीं करते, शिक्षकों-विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करने के लिए निरीक्षण नहीं करते!... मिड-डे-मील ठीक है कि नहीं, ड्रेस बढ़िया है कि नहीं, बच्चे कम क्यों आए- आदि-आदि सवाल या फिर शिक्षकों के औचक इम्तहान के लिए ही वे आते हैं!....उस पर भी वितरित किये गए फटे जूतोें, मोज़ों और बैग वितरण में एन.जी.ओ. की भूमिका पर कोई बात नहीं करेगा, यानी उसे प्रताड़ित करना है तो सिर्फ़ शिक्षक को!...जबकि NGO के भ्रष्टाचारों की कहानी सर्व विदित है, लेकिन अब तो उनका भी भरपूर दख़ल शुरू हो गया है। उन्हें तमाम तरह की ट्रेनिंग करा रहे हैं। मेहनत शिक्षक कर रहे, घर-घर जा कर शिक्षक ही बच्चों को विद्यालय ला रहे हैं और लखनऊ में नामांकन बृद्धि का आंकड़ा NGO पेश कर रहे हैं कि हमारी मेहनत से नामांकन बढ़ा। बताइए तो भाई! कौनसा एन जी ओ किस गांव में गया, ज़रा पता तो कीजिए!...

                 ऐसे में एक अन्य शिक्षक का यह सवाल मर्म पर चोट करता है- "जिस प्रदेश में शिक्षक पर संदेह किया जा रहा हो और जिस प्रदेश के विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से वंचित रखा गया हो, उस प्रदेश में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने का ढोंग क्यों?"...

                                 ★★★★★★                 https://youtu.be/06cJG2VRBww

Comments

Popular posts from this blog

नागपुर जंक्शन-दो दुनिया के लोग

          नागपुर जंक्शन!..  आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राजधानी या कहिए हेड क्वार्टर!..डॉ भीमराव आंबेडकर की दीक्षाभूमि! अम्बेडकरवादियों की प्रेरणा-भूमि!  दो विचारधाराओं, दो तरह के संघर्षों की प्रयोग-दीक्षा का चर्चित स्थान!.. यहाँ दो व्यक्तियों को एक स्थान पर एक जैसा बन जाने का दृश्य है। दोनों बहुत कुछ अलग।  इन दोनों को आज़ादी के बाद से किसने कितना अलग बनाया, आपके विचारने के लिए है।  अमीर वर्ग, एक पूँजीवादी विचारधारा दूसरे गरीबवर्ग, शोषित की मेहनत को अपने मुनाफ़े के लिए इस्तेमाल करती है तो भी उसे क्या मिल जाता है?..  आख़िर, प्रकृति तो एक दिन दोनों को एक ही जगह पहुँचा देती है!... आप क्या सोचते हैं? ..  

मुझसे जीत के दिखाओ!..

कविता:                     मैं भी चुनाव लड़ूँगा..                                  - अशोक प्रकाश      आज मैंने तय किया है दिमाग खोलकर आँख मूँदकर फैसला लिया है 5 लाख खर्चकर अगली बार मैं भी चुनाव लड़ूँगा, आप लोग 5 करोड़ वाले को वोट देकर मुझे हरा दीजिएगा! मैं खुश हो जाऊँगा, किंतु-परन्तु भूल जाऊँगा आपका मौनमन्त्र स्वीकार 5 लाख की जगह 5 करोड़ के इंतजाम में जुट जाऊँगा आप बेईमान-वेईमान कहते रहिएगा बाद में वोट मुझे ही दीजिएगा वोट के बदले टॉफी लीजिएगा उसे मेरे द्वारा दी गई ट्रॉफी समझिएगा! क्या?..आप मूर्ख नहीं हैं? 5 करोड़ वाले के स्थान पर 50 करोड़ वाले को जिताएँगे? समझदार बन दिखाएँगे?... धन्यवाद... धन्यवाद! आपने मेरी औक़ात याद दिला दी 5 करोड़ की जगह 50 करोड़ की सुध दिला दी!... एवमस्तु, आप मुझे हरा ही तो सकते हैं 5 लाख को 50 करोड़ बनाने पर बंदिश तो नहीं लगा सकते हैं!... शपथ ऊपर वाले की लेता हूँ, आप सबको 5 साल में 5 लाख को 50 करोड़ बनाने का भरोसा देता हूँ!.. ताली बजाइए, हो सके तो आप भी मेरी तरह बनकर दिखाइए! ☺️☺️

आपके पास विकल्प ही क्या है?..

                          अगर चुनाव              बेमतलब सिद्ध हो जाएं तो? सवाल पहले भी उठते रहते थे!... सवाल आज भी उठ रहे हैं!... क्या अंतर है?...या चुनाव पर पहले से उठते सवाल आज सही सिद्ध हो रहै हैं? शासकवर्ग ही अगर चुनाव को महज़  सर्टिफिकेट बनाने में अपनी भलाई समझे तो?... ईवीएम चुनाव पर पढ़िए यह विचार~ चुनाव ईवीएम से ही क्यों? बैलट पेपर से क्यों नहीं? अभी सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अनेक अभ्यर्थियों, नुमाइंदों, मतदाताओं ने ईवीएम में धांधली गड़बड़ी की शिकायत की है, वक्तव्य दिए हैं। शिकायत एवं वक्तव्य के अनुसार जनहित में वैधानिक कारवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।।अतः चुनाव आयोग एवं जनता के हितार्थ नियुक्त उच्च संस्थाओं ने सभी शिकायतों को संज्ञान में लेकर बारीकी से जांच कर,निराकरण करना चाहिए। कई अभ्यर्थियों ने बैटरी की चार्जिंग का तकनीकी मुद्दा उठाया हैं जो एकदम सही प्रतीत होता है। स्पष्ट है चुनाव के बाद या मतगणना की लंबी अवधि तक बैटरी का 99% चार्जिंग  यथावत रहना असंभव~ नामुमकिन है।  हमारी जानकारी के अनुसार विश्व के प्रायः सभी विकसित देशों में ईवीम से चुनाव प्रतिबंधित है,बैलेट पेपर से चुनाव